आगंतुक गणना

4519384

देखिये पेज आगंतुकों

कृषि प्रदर्शनी और किसान गोष्ठी

नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा दो दिवसीय (7-8 दिसंबर) कृषि प्रदर्शनी और किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., रहमानखेड़ा, लखनऊ ने भी भाग लिया। कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन दिनांक 07/12/2018 को माननीय कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा एनडीयूए एंड टी के कुलपति डॉ जे. एस. संधू की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कृषि से सम्बंधित विभिन्न तकनीको का प्रदर्शन किया गया। जिसका अवलोकन माननीय कृषि राज्य मंत्री ने भी किया। प्रदर्शनी में 1000 से ज्यादा किसानो ने भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. के प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया तथा संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उन्नत तकनीको की जानकारी से लाभान्वित हुए। प्रदर्शनी का समापन दिनांक 08/12/2018 को हुआ । जिसमे मुख्य अथिति के रूप में अयोध्या के मेयर, माननीय श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी उपस्थित थे।

Agriculture exhibition and farmers gosthi

The two days agriculture exhibition and farmers gosthi was organized by Narendra Deva University of Agriculture and Technology, kumarganj, Ayodhaya on 07/12/2018. In this exhibition ICAR-CISH also participated and install the exhibition stall. The inauguration of exhibition has been done on 07/12/2018 by our honourable agricultural state minister, Shri Surya Pratap Shahi alongwith Dr. J.S.Sandhu, V.C. of NDUA&T. During this event demonstration of different advance technology related to agriculture was observed by honourable minister. More than 1000 farmers interacted and benefitted from the information of advance technology developed by ICAR-CISH. On the next day, Hon’ble Mayer of Ayodhaya, Shri Rishikesh Upadhyaya was the Chief Guest of closing ceremony.